Quotes by Komal Arora in Bitesapp read free

Komal Arora

Komal Arora

@komalarora.444211
(725)

किसी का साथ होना ज़रूरी नहीं होता .......
किसका दिल से साथ होना बहुत जरूरी होता है.......
फिर चाहे रिश्ता भाई बहन का हो या कोई और...........
मत कहो इसे कटु शब्द जो बाद में पछताना पड़े........
आज है कल नहीं होगे इसका ध्यान रखा करो.......

Read More

Always be happy in every situation because no one knows which is the turning point of your life .......
And if you believe in god than congratulations 🎉 God always guide us , help us to do difficult task in a very smooth way........
If the thing which you like the most is not with you ......
Then don't be stressed because God is like a mum he knows which thing is good for their child .......
So always have faith on God ........
The only one who helps you not taunt you in any situation...........
Hare Krishna🙏

Read More

Not every dream is fulfilled without losing something ........
because losing is the first step of success......

शायद कुछ बदला बदला सा है......
शायद किसी के लिए कुछ रिश्ते अलग से हो रहे है........
शायद हमारा बोलना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है......
शायद मैं सब जानती हूं.......
शायद मैं कुछ व्यक्त नहीं करना चाहती हूं.........
शायद यह हर लड़की के साथ एक उमर में होता है.....
शायद मायके कैसे बेगाने होते है ......
ये पता चल रहा है.........
क्यों पराई मैं और तुम खास हो गए हो मेरे घर के लिए.......
क्यों मुझे भेजने में ये परेशान नहीं है......
ये सोच ही तंग कर रही है.....
या सच में सब यही कर रहे हैं........

Read More

कई बार दूसरों में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वो हमें गिरा या झुका सके.........
पर अपनों में बहुत ताकत होती है........
हमें चुप करवा देने की या हमें एहसास करवाने की.......
कि तुम्हारे बिना भी हम बहुत कुछ कर सकते है......
न जाने कैसे दौर में आ कर फंस गए है......
जहां से न निकल पा रहे है.......
और न ही सह पा रहे है.......
sometimes worse things happens around us

Read More

कई दफा गिरने के बाद पता चला ........
की गिरना कितना जरूरी था..........
अगर न गिरते या यू कहे कि अगर न गिराए जाते बार बार .......
तो हम भी घमंड में होते ......
कि दुनिया कितनी अच्छी है.....
की दुनिया कितनी अच्छी है......
लेकिन अब अफसोस थोड़ा कम हो रहा है.......
क्योंकि ज़िंदगी ने ये तो समझा दिया है......
कि बिन मांगे मिले न पानी......
बिन मांगे न मिले भगवान.......
तू क्यों घमंड करे है.......
बिन मांगे मिले न कोई मन्नत......
न ही मिले ये जहान......

Read More

कई बार यूं ही मन परेशान हो जाता है.......
कुछ लोगों का मजाक हमारे लिए सजा बन जाता है......
न जाने किस कश्मकश में है हम......
न खुश है न आबाद है......
बस यू लगता है......
के दुनिया की बाते सहने वाले.......
नासमझ है हम........

Read More

सब संभल जाए तो जिंदगी कैसी.......
सब बिखर जाए तो ग़म कैसा........
आए हो कुछ नया सीखने......
सीखते सीखते अगर चले जाओ तो ग़म कैसा........

Read More

Birthdays are always special as you hear that ......
उस छोटे से बच्चे की खुशी जैसे उसको आज खिलौने नहीं पूरा जहान दिला दिया गया हो..........
उस छोटी सी ख्वाइश की तरह जिसे पूरा करने के लिए कमाया हो.......
उस दौर की तरह जो बीत जाने पर बहुत याद आता हो.......
या यू कह लो कि उस किताब के पन्नों की तरह जिसे समझना तो चाहते थे ......
पर क्या करे एक बारिश ने ही खराब कर दिया हो.......
उस रविवार की तरह जो कभी खत्म ही न हो.......
या उस बचपन की तरह जिसमें दोबारा जाने का दिल हो.......
बहुत सारी दुआएं हो तभी तो अच्छा होता है........
so it is none other than me hope so this birthday is better than other birthdays kyoki har baar kuch paa kar bahut kuch khona padh jata hei ab koshish hei ki jo bacha hei use sambhal lu⭐💫💕

Read More

Sometimes efforts are neglected by everyone.......
And surprisingly ignorance is appreciated by everyone......
bitter but true