Quotes by Komal Arora in Bitesapp read free

Komal Arora

Komal Arora

@komalarora.444211
(4)

Birthdays are always special as you hear that ......
उस छोटे से बच्चे की खुशी जैसे उसको आज खिलौने नहीं पूरा जहान दिला दिया गया हो..........
उस छोटी सी ख्वाइश की तरह जिसे पूरा करने के लिए कमाया हो.......
उस दौर की तरह जो बीत जाने पर बहुत याद आता हो.......
या यू कह लो कि उस किताब के पन्नों की तरह जिसे समझना तो चाहते थे ......
पर क्या करे एक बारिश ने ही खराब कर दिया हो.......
उस रविवार की तरह जो कभी खत्म ही न हो.......
या उस बचपन की तरह जिसमें दोबारा जाने का दिल हो.......
बहुत सारी दुआएं हो तभी तो अच्छा होता है........
so it is none other than me hope so this birthday is better than other birthdays kyoki har baar kuch paa kar bahut kuch khona padh jata hei ab koshish hei ki jo bacha hei use sambhal lu⭐💫💕

Read More

Sometimes efforts are neglected by everyone.......
And surprisingly ignorance is appreciated by everyone......
bitter but true

Sometimes a helpless person is not that person who don't have money or happiness in life .......
A helpless persons are those who have not any control on memories with that person who are very priceless for him......
So be with your close ones because no one knows that which is the last page of our life's diary.

Read More

उठते ही जो सामने चाहिए....
खाना, नींद , भूख , प्यास का मतलब सिखाने वाली......
छोटे छोटे पांव पर जोर देकर चलना सीखने वाली......
हमारे पहले दिन स्कूल जाने पर पहले रोने की आवाज सुनने वाली......
स्कूल की कहानियां सुनने वाली.......
बड़े होते देख खुश होने वाली......
अपनी सोच बताते ही रो देने वाली......
स्कूल तो खत्म हो गया अब कॉलेज के लिए परमिशन दिलवाने वाली.......
अब आप गलत हो मैं ही सही हूँ कहने वाले हम.......
पता नहीं हमारे मसले में क्यों आ जाते है......
कहने वाले हम........
कॉलेज, दोस्त सब छूट जाने के बाद याद आने वाली........
मैं ही गलत थी कह के माफ कर देने वाली .........
माँ का कोई एक दिन कैसे हो सकता है........
माँ you are really special for all the days bus yuh hi sath rehna ...........
💕🫰✨🍫🍫

Read More

ये मन के बवाल का कुछ यू सवाल है........
न जाने अपनों के कारण ही परेशान है......
बहुत समझाया था मैंने इसको ........
पर क्या करे इसको दूसरों पे अभिमान है.....
न जाने कब टूट कर बैठ जाता है.....
दूसरों के रवैये से.......
फिर खुद ही टूट कर खुद को कोसने लग जाता है.......
अब थोड़ा तो समझदार हो रहा है.......
किसी की परवाह से पहले ही मुझे समझने लग जाता है.....
अपने टूटे हुए टुकड़ों को दिखाने लग जाता है......
और कहता है कि बस अब और मत दुखाओ इसको .....
वरना ये तुम्हारे लायक भी नहीं रह जाएगा......
बस आज कुछ यू ही मन ने सवाल किया है.......
बस आज कुछ यू ही मन ने सवाल किया है.......

Read More

मन की बात पढ़ कर यू अनदेखा कर देना.......
भी गलत होता है.......
किसी का दुख जान कर भी उस पर हस देना गलत होता है......
न जाने कब वो वक्त बदल देगा.......
कि तेरे आंसू भी किसी को दिखाई न देगे.......
जैसे तेरा कर्म तेरे आगे आ कर खड़े हो जाएगा........
फिर गलत भी होगा सही भी होगा बस तू न होगा.......

Read More

घर का होना भी जरूरी होता है.......
जैसे परिंदे को साय में घर की जरूरत होती है.......
वैसे ही हमें भी घर पहुंचने की जल्दी होती है.......
बस घर बैठे मां बाप जरूरी होते है.......
उनकी इंतेज़ार करती आंखे......
उनका बिन कहे सब कह जाना........
सब कुछ समय तक होता है......
तो जो है उसकी कदर करो जाने के बाद याद के इलावा कुछ नहीं होगा.......
फिर तुम तो होगे पर न वो लम्हा होगा.......

Read More

सारी उमर एक पिता ने घर को घर बनाने की कोशिश की...............
पर न जाने जब उसके खाने का समय आया........
तो यू वो नए मोड़ पे क्यों चला गया........
आज सब होने के बाद भी खाली सा महसूस हो रहा है........
न जाने वो रब से हमारे लिए कितना कुछ मांग रहा है........
न जाने कितनी लड़ाई के बाद वो हमें सहारा देने आता होगा........
न जाने क्यों पर उनके होने का एहसास जाने क्यों अब भी होता है.......
लोग कहते हैं आप नहीं हो पर कोई मेरे मन से पूछे तो साथ ही तो चलते हो ...........
miss you कहा हो पता नहीं पर मन कहता है सुन रहे हो...........

Read More

पता नहीं कैसे मगर सब खराब सा लग रहा है........
यू ही नहीं सब ठीक हो जाता है..........
बस सांसे नहीं जा रही है.......
बाकी सब हाथ से निकलता महसूस हो रहा है.....
मत आना तुम अभी क्योंकि और न बिखर जाए ये डर लगता है........
सब पीछे खींचते नज़र आ रहे हैं........
साथ तो सिर्फ कान्हा का ही अच्छा है........
न जाने कब तक के सफर में है......
पर चलो जो भी है सच्चा या झूठा.......
बहुत कुछ दिखा कर तो चले जा रहा है.......
Kanha bless us with happiness always because day to day life is not always happy .......

Read More

Everything will be alright if your mindset is clear .........
and everything will not be alright if your thoughts and mindset is not clear........
So set your mindset wd lots of hope.......
Because creator know very well that what you want and what you deserve........