ऐ फूलो की रानी, बहारो की मलिका, तेरा मुस्कुराना गजब हो गया
ऐ फूलो की रानी, बहारो की मलिका, तेरा मुस्कुराना गजब हो गया
ना दिल होश में है, ना हम होश में है, नज़र का मिलना गजब हो गया
तेरे होंट क्या है, गुलाबी कंवल है
ये दो पतिया, प्यार की इक गजल है
वो नाजुक लैबो से मोहब्बत की बाते हमी को सुनाना गजब हो गया
ऐ फूलो की रानी, बहारो की मलिका, तेरा मुस्कुराना गजब हो गया
कभी घुल के मिलना, कभी खुद झिझकना
कभी रस्तो पर बहना मचलना
ये पलको की चिलमन उठाकर गिराना, गिराकर उठाना गजब हो गया
ऐ फूलो की रानी, बहारो की मलिका, तेरा मुस्कुराना गजब हो गया
फिजाओ में ठड़क घटा भर जवानी
तेरे गेसुओ की बड़ी मेहरबानी
हर एक पेच में सैकड़ो मायके है
तेरा लड़ाका गजब हो गया
ऐ फूलो की रानी, बहारो की मलिका, तेरा मुस्कुराना गजब हो गया
❤️