Title: Sapno Ki Udaan।
उन्होंने कहा — "तेरे बस का नहीं..."
लेकिन मैंने अपनी कश्ती को लहरों से लड़ना सिखा दिया।
रास्ता मुश्किल था, मंज़िल दूर थी,
पर दिल में यक़ीन था और आँखों में सपना।
मैं गिरा, टूटा, हँसा, रोया...
पर रुका नहीं — क्योंकि मुझे उड़ना था।
क्योंकि सपने अगर टूट जाएं, तो जीना अधूरा लगता है।
सोचिए… क्या आपने अपने सपनों को आज भी ज़िंदा रखा है?
✍️ Pawan, Un Logon Ke Liye Jo Kabhi Ruke Nahi.
#Sapne #Udaan #Inspiration #Struggle #Motivation #Zindagi #PawanNandeshwar