जय काली।
जय काली कल्याणी कालिके पाप नाशिनी।
जय काली भद्र काली रक्षा काली भव भय हारिणी।
जय जय हे मां आदिशक्ति भवानी मां काली।
जय जय हे मां दक्षिणा काली दुःख दारिद्य
नाशिनी।
जय जय हे मां उग्र चंडा रक्त दंता आद्या शक्ति
जग जननी ।
जय जय हे मां तारापीठ श्मशान काली महाकाली।
नमो देवी सर्व पाप हारिणी जगदम्बा जय जय
छिन्न मस्तके असुर निकंदनी ।
जय जय हे मां पावा गढ़ वाली काली
कल्याणेश्वरी रिपु जयी मां श्यामा काली।
हे मां काली तेरे रुप अनेकों हैं।
तुम सर्व सिद्धि करा देवी करुणामई हो।
लाल रंग तुम्हें भाए हे मां काली।
जय जय हे महाकाली।
108 लाल फूलों के हार तुम्हें पहनाने आए हैं
हे मां जग जननी करणी जग वंदनी तेरी पूजा
करने आए हैं।
द्वार खोल दे हे मां महामाया महारानी ।
पा जाएं तेरे दिव्य दर्शन हे महाकाली।
लाल साड़ी शाखा सिंदूर आलता चूड़ी बिंदी सिंदूर काजल मेहंदी नेलपालिश टीका नथिया कंगन
सुहाग सामग्री चढ़ाएं हे महाकाली।
लाए हैं लाल चुनरिया तुम्हें चढ़ाने को
हे मां काली।
सात सुहागिनें मिलकर करें तेरा सोलह श्रृंगार।
मेहंदी लगाएं केश विन्यास करें फूलों से
और पहनाएं चंद्रहार ।
तू ही माता पिता बंधु सखा हे मां काली।
तेरे चरणों में जाएं बलिहार जाएं बलिहार जाएं बलिहार हे मां काली।
फल फूल और प्रसाद चढ़ाएं।
पुआ पुड़ी पकवान बनाएं।
धूप दीप और आरती करें हे मां काली।
ढोल ढाक झांझर और करताल बजाएं हे मां काली।
जय जय हे महामाया महाकाली ।
अकाल मृत्यु से बचाओ हे महाकाली।
संतानों को चिरंजीवी होने का दो वरदान
सुरक्षित करो मां देकर अभय वरदान।
विपरीत परिस्थितियों को दूर करो हे मां।
शत्रु बुद्धि विनाश करो हे मां।
मंथरा और विभीषण नीति दूर करो हे मां।
जीवन को संकट और विपदाओं से उबार दो
हे महाकाली।
हम सब तेरे संतान हैं हे मां काली।
पल पल होता भय और आतंक का पहरा
भक्तों का तुमसे ही होता नाता गहरा।
तेरे बिना नहीं हो सकता है उद्धार हे मां काली।
जय जय हे महाकाली।
करो कृपा अपार हे मां काली।
यह अर्जी लगाई गई है तेरे चरणों में हे मां काली।
अर्जी विचाराधीन है हे मां काली।
अकिंचन्य दासी की विनंती सुनो हे मां काली।
जाने अंजाने गलतियों के लिए
क्षमा प्रार्थना करते हैं हे मां काली।
तेरे भरोसे ही है जीवन की गाड़ी हे मां।
जीवन की आस जगाने वाली तुम ही हो मां।
पूरी करो दास की अरदास हे मां काली।
जय काली कल्याणी कलकत्ते वाली।
कोटि-कोटि प्रणाम मां काली।
जय जय हे मां काली।
-Anita Sinha