जय श्री राम।
देखो देखो आया शुभ दिन है आया।
आज तीनों लोक है हर्षाया।
भगवान श्री राम जी की पूजा करें वंदना करें।
देखो हुआ राम मय संसार।
हे राम हे राम हे राम।
जगत को तारने वाला है आया
बोलो जय श्री राम जय श्री राम।
त्रेता युग में आए हैं मेरे राम।
अयोध्या मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह
स्वर्णिम दिवस है आया।
मेरे राम मेरे राम पधारो मेरे अंगना में।
गंगा जल से चरण पखारें तेरे हे राम।
चन्दन अक्षत तिलक लगाएं।
आज आए विराजे राम अयोध्या में
हो रहे कोटिश जयकारे लगत लोगन पंथ निहारे।
आ गये हैं अब माता अहिल्या को तारने वाले।
बोलो जयकारे जय श्री राम जय श्री राम।
लगे चहुं ओर भजन कीर्तन और भंडारे।
कि स्वर्ण थाल लिए आरती करन को खड़े
होकर भाव विभोर सारे नर नारी।
प्रभु राम की लीला बड़ी न्यारी है बोलो श्री राम।
गाए मंगल गीत बधाई के बाज रहे सात रे
आजन बाजन अद्भुत छबि राजे छटा अनुपम
अलौकिक लागे रे।
करे कीर्तन पुर वासी नगर वासी जन जन
है अभिलाषी तेरे दिव्य दर्शन को रे।
सवा मनी लड्डू के भंडारे लगाएं अनिता
दासी रे।
गाओ रे मंगल गीत सुस्वागतम सुस्वागतम
प्रणत नमामि रामं श्री रामं शरणं मम्।
कोटि-कोटि नमन करे वंदन करे और
गावे सुर लोक के देवी देवता बजावे मृदंग ।
आए विराजे प्रभु श्री राम जन जन हुए मत्त मगन
रहे राम अंग संग।
हो रही गगन से फूलों की बारिश
हरियाली खुशियाली धरती मोती लुटाए
खुशियाली के गाओ मंगल गीत बधाई रे।
बोलो जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम।
-Anita Sinha