विषय -बात दिल की मानकर तो देखो
दिनांक -24/12/2023
अपने जो हमसे रूठकर चले गए,
प्रेम से उन्हें बुलाकर तो देखो।
फिर से पुराने संबंधों को,
एक बार गले लगाकर तो देखो।।
छोटी मोटी हुई अनबन को,
एक बार भुलाकर तो देखो।
रिश्ते फिर से मधुर बन जायेंगे,
एक पहल अपनी बढ़ाकर तो देखो।।
भूली बिसरी यादों की महफिल,
फिर से मन में सजाकर तो देखो।
अच्छी यादों को फिर सहेजकर,
कड़वी बातों को जलाकर तो देखो।।
क्षमा करने और क्षमा मांगने से,
कोई छोटा नहीं बन जाता।
क्षमादान के नजरिए से,
उस रिश्ते को निहारकर तो देखो।।
किरन झा (मिश्री)
ग्वालियर मध्य प्रदेश
-किरन झा मिश्री