🦚ईश्वर भक्ति 🦚
आस्था भी तुम
विश्वास भी तुम
मेरे जीवन के खेवनहार भी तुम
भक्ति भी तुम
शक्ति भी तुम
मेरे जीवन के तारणहार भी तुम
दर्द भी तुम
दवा भी तुम
प्रेम का कामधेनु प्रसाद भी तुम
धूप भी तुम
छाँव भी तुम
मेरे जीवन का परमार्थ भी तुम
सत्य भी तुम
असत्य भी तुम
मेरे जीवन के सारथी भी तुम
आत्मा भी तुम
परमात्मा भी तुम
भगवद्गीता का सार भी तुम
कृष्ण भी तुम
राम भी तुम
मैया यशोदा के लाल भी तुम
मेरी भक्ति मेरे विश्वास का प्रसाद भी तुम
🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏