धूप में छाव का साथ चाहिए
बारिश में छाता साथ चाहिए
चाँद को तारों का साथ चाहिए
सूरज को किरणों का साथ चाहिए
लेखक को पाठकों का साथ चाहिए
जीवन मे अपनों का साथ चाहिए
अकेलेपन में दोस्तों का साथ चाहिए
जिंदगी बहुत लंबी हैं उसे जीने के लिए
प्यारा सा हमसफ़र साथ चाहिए
-Ďěvåķį §įňģh