हाइकु-श्राद्ध पर
------------------
1)जल तर्पण
पितृ को समर्पण
आत्मा को शांति।
2) है श्राद्ध कर्म
पितृ पक्ष का मर्म
तृप्त हो आत्मा।
3)कौआ महत्व
है उसका अस्तित्व
पितृ पक्ष में।
4) जीते जी मान
अपनों का सम्मान
पाएँ आशीष।
5)होती है आस
है अमावस्या खास
मुक्त हों पितृ।
आभा दवे
13-10-2023
शुक्रवार