सुनो
कभी तुम मेरी आंखो से आँखे मिलाकर तो देखो।
आंखो मे आंसू लिए
एक बार मुस्कुराकर तो देखो।।
पूरे दिन के इंतजार के बाद आते है आप।
एक बार मेरे हाल से हाल मिलाकर तो देखो।।
आपका आना और पल मे चले जाना।
एक पल ही सही मुझे जी कर तो देखो ।।
कभी मेरी आंखो से आँखे मिलाकर तो देखो।।
मीरा सिंह
-Meera Singh