"राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा"
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
श्याम देखा, घनश्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा,
बंसी बजाते हुए,
ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा
गैया चराते हुए
ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा
रास रचाते हुए
ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने मधुबन में देखा,
गोवर्धन उठाते हुए
ओ राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,
राधा राधा जपते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
श्याम देखा, घनश्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ।