पता है राधा के चेहरे पर यह प्यारी सी मुस्कान क्यों हे , क्योंकी उसके सामने कृष्ण है ,
कृष्ण की एक झलक पर राधा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है कयोकी वह कृष्ण से सच्चा प्यार करती है ,
जिसे हम प्यार करते है उसका चेहरा अगर सामने आ जाए तो हमारे चेहरे पर बेवजह की मुस्कुराहट आ जाती है।