ख्वाब में आने का वादा करो
तो आज रात हम सो जाएं
बिखर रहे हैं हम
हाथों थाम लो तो हम फिर से संवर जाए
अनजान मत बनो मेरी चाहत से वाकिफ हो
ठुकरा दोगी तुम अगर बोलो फिर हम किधर जाएं
बेघर से हम थोड़ी जगह दिल में दे दो
हम तुम्हारी धड़कनों संग तुम्हारे दिल में बस जाएं💔