अगर कोई इंसान बहुत काबिल है लेकिन वह किसी चीज को सीखने में असमर्थ है।
तो क्या उसकी काबिलियत पर शक करना जायज है।
अगर नही तो क्यों कोसते है लोग क्यू नही समझते मन के व्यंग को।
कई बार ऐसे में काबिल व्यक्ति को खुद पर शक होता है।
तो ऐसा कोई किसी के साथ न करे।
-Anand Tripathi