सभी को विश्व संगीत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
सुर का खजाना-वाद्ययंत्र
------------------------
सात सुरों की सरगम से
निकले सुरीला गीत
बांसुरी, हारमोनियम, तबला
वायलिन , तानपुरा, शहनाई
बन जाते सबके मनमीत ।
जीवन इन वाद्ययंत्रों के बिना सूना
कैसे छिड़े फिर रागों का नगीना
गीत भी इन बिन आँसू बहाते
मिल जाए तो खुशी बरसाते ।
भजन हो या कोई ग़ज़ल ही
गीत हो या कोई ठुमरी
सभी तबले ,हारमोनियम संग
बांसुरी की तान पर झूम जाते
मन को इन संग खूब बहलाते ।
आभा दवे
मुंबई