कृष्ण नाम की महिमा (दोहा - छंद)
*****************************
कृष्ण नाम से भोर हो, कृष्ण नाम से शाम।
अधरों पर हरि नाम हो, करे यही बस काम।।
कृष्ण नाम लेते हुए , निकले तन से प्राण।
मुक्ति कृष्ण के बिन नही,इसका शास्त्र प्रमाण।।
कृष्ण नाम सब से बड़ा, सब वेदों का सार।
कलयुग में बस एक ये, मुक्ति द्वार आधार।।
उमा वैष्णव
मौलिक और स्वरचित