#Happy  Holi
फागुन की मस्ती और रंगों की बहार
दही भल्लों संग गुजिया की मिठास
दोस्तों की धमाचौकड़ी,अपनों का साथ
अबीर गुलाल संग पिचकारी की बौछार।
होली के रंगों से सदा भरा रहे
आपका जीवन और घर संसार
होली के शुभ अवसर पर रंगों से
भरी मेरी शुभकामनाएं करें स्वीकार।।
-Saroj Prajapati