आज विश्व बिटिया दिवस पर,,,,
जिस देश में हर दूसरे दिन एक नई "निर्भया" के लिए मोमबत्तियाँ जलाई जाती हैं,, उस देश के वासियो को "बिटिया दिवस" की शुभकामनाएं😔
जिस गली- मोहल्ले से कोई बेटी डरकर अकेली जाने से कतराए,,, उस गली-मोहल्ले के लोगों को "बिटिया दिवस" की शुभकामनाएं😔
जिस घर में दहेज की खातिर किसी की बेटी को प्रताड़ित किया जाए,,, उस घर में बेटी अवश्य जन्में, इसकी शुभकामनाएं😔
जिस पुरुष को दूसरों की बहन में एक बहन नहीं, सिर्फ एक लड़की ही दिखाई देती हो,,,
उस लड़के को भी शुभकामनाएं😔😔!!!
-Khushboo Bhardwaj RANU