साल 2020 जा रहा है
पूरी दुनिया को घरों में कैद करके,
एक अनजाना मौत का भय दिखाकर,
मंदिरों, मज्जिदों को बंद करवाकर,
बस और ट्रेनों के चक्के थमवाकर,
पैदल सैकड़ों किलोमीटर भूखे-प्यासे चलवाकर,
प्रकृति की महत्ता बताकर,
बच्चों और बड़ों को नजदीक लाकर,
परिवार का महत्व समझाकर,
आनलाईन क्लासेस लगवाकर,
स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की अहमियत बताकर।
देखो 2020 जा रहा है।
#अलविदा_2020