Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


शादी के बंधन में बंधते हीं पढ़ाई मेरी अधूरी रहें गई !
न समझ पाएं मुझे मेरे पतिदेव ???
न समझ पाएं मुझे मेरे सास-ससुर ???
तबसे लगता है मुझे कि एक औरत होना ही मेरी मजबूरी बन गई ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

शायद ही तूझे कोई मिलेगा मुझसे भी ज्यादा चाहनेवाला !
जो अपनी मोहब्बत को साबित करने के लिए अपनी जान देने वाला ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

✔️💯👍

ना समझ नादान है वो हसीनाएं

जो इश्क़ का बेवफ़ा का नाम देते हैं !

खुद तो जानते नहीं हैं मोहब्बत के बारे में

फ़ालतू में वो मर्दों का नाम बदनाम करते हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

नास्तिक नहीं हूं मैं,ना ही की आस्तिक हूं मैं

इन्सान के साथ इन्सानियत रखनेवाला

एक इंसान हूं मैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

ऐ बंदर तो काफ़ी समझदार लगते हैं
जो समझदार इंसान को भी
ईसारो में समझानें की कोशिश करते हैं ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

ऐ पागलपन का दोहरा भी अजीब-सा होता है
इतना सबकुछ होते हुए भी
मेरे इश्क़ का अभी तक भूत उतरता नहीं है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

नए साल में वो

फ़िर से समझौता करने आ गई !

मुझे लगता है कि वो

फ़िर से अपना विष उगलने आ गई ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

बदलते वक्त में इश्क़ भी मौसम की तरह बदल गया

निगाहें उसकी पहले जैसी ही थी

सिर्फ वक्त हिसाब से सोचने का तरीका उसका बदल गया ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

हर किसी को मसहोरा देने में माहिर हो आप

फ़िर भी में सच कहूं तो

अपने दिमाग से पैदल हों आप ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More