Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


ऐ इश्क़ विश्क के चक्कर से हमें बहार निकलना जरूरी है

जो टूरिस्ट शहीद हुए हैं पहलगाम में

उनके लिए थोड़ा सा आंसू बहाना भी हमें ज़रूरी है !

आखिर में हम सब है तो एक इंसान हीं

इसीलिए थोड़ी सी इन्सानियत भी हममें ज़रुरी है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️🙏😢

Read More

मुझे तेरी अनुमति चाहिए

अभी तक समझीं नहीं तुम ???

मुझे तुम्हारी मोहब्बत चाहिए ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

बदलते वक्त ने बहुत कुछ बदल गया

पहले तो मैं जवान था

अब तो में बुढ़ा हो गया ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

तेरी आंखो में अभी डुब जाउंगा में

फिर भले ही कल,मर जाउंगा में ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

ऐ मोहब्बत भी अजीब सी होती है

जिसे कद्र नहीं होती है मोहब्बत की

सच्ची मोहब्बत हमें उसी से होती है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

प्यार के बारे में क्या मालूम है आपको

ज़रा आप ही हमें बताइए !

हम तो अनपढ़ हैं

प्यार के बारे में हम क्या जानेंगे ????

इनसे अच्छा है कि

मोहब्बत के बारे में आप ही समझाइए ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

अब तो हम डरते हैं इश्क़ करने से

कहीं झूठे हम बदनाम न हो जाएं !

शादी कहीं किसी और से हों जाएं उसकी ???

कहीं हम हक़ीक़त में गुमनाम न हो जाएं ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

हिन्दुस्तान के तमाम मुस्लिम भाइयों और बहनों को " रमज़ान ईद " की हार्दिक शुभकामनाएं, आप और आपका सह परिवार आजीवन सही सलामत ख़ुश और स्वस्थ रहें ऐसी में ईश्वर और ख़ुदा से प्रार्थना करता हूं ।।
नरेन्द्र परमार ✍️🙏

Read More

अपनों पर सितम और गैरों पर भरोसा

इसीलिए हालत हुई है ऐसी की

कोई नहीं करता है हम पर भरोसा ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

હ્રદય ધબકે છે મારું તમને જોઈને

દિલ તડપે છે મારું તમને જોઈને

પણ તમને કંઈ જ ફરક નથી પડતો મને જોઈને......

નરેન્દ્ર પરમાર " તન્હા "

Read More