Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


हिन्दुस्तान के तमाम मुस्लिम भाइयों और बहनों को " रमज़ान ईद " की हार्दिक शुभकामनाएं, आप और आपका सह परिवार आजीवन सही सलामत ख़ुश और स्वस्थ रहें ऐसी में ईश्वर और ख़ुदा से प्रार्थना करता हूं ।।
नरेन्द्र परमार ✍️🙏

Read More

अपनों पर सितम और गैरों पर भरोसा

इसीलिए हालत हुई है ऐसी की

कोई नहीं करता है हम पर भरोसा ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

હ્રદય ધબકે છે મારું તમને જોઈને

દિલ તડપે છે મારું તમને જોઈને

પણ તમને કંઈ જ ફરક નથી પડતો મને જોઈને......

નરેન્દ્ર પરમાર " તન્હા "

Read More

जो नहीं जानते है लोग हमें

वो लोग भी जानने लगेंगे हमें !

मेरे चेहरे से कम,मेरी शेर शायरी से ज्यादा

पहचानने लगेंगे लोग हमें ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

आपसे में कूंच पलकें लिए दूर क्या गया

जैसे कि,मेरे जिस्म से रूह चला गया ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

अफ़सोस मुझे इस बात का नहीं है कि

तुम मेरी नहीं हुई हों !

अफ़सोस तो मुझे इस बात का है कि

तुम जीस की हुई हों,वो तुम्हारा नहीं हुआ है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

न जाने अपना कितना रुप बदलती हों तुम

कभी मेनका तो कभी शेरनी बनती हों तुम ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

હું તો સપ્તરંગે થી રંગાઈ ગઈ હતી તારા પ્રેમમાં

પણ ક્યારેય તું મને ના સમજી શક્યો

અને રહ્યો તું આખું જીવન વહેમમાં.....

નરેન્દ્ર પરમાર ✍️

Read More

यूं ही तो अप्सरा से कम नहीं हों तुम

फिर भी ???

अपनी शक्ल आइने में कम देखतीं हों तुम ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

पति

अपने पत्नी से

आज खानें में क्या बनाया है तुमने ???

पत्नी

आज खानें में कूंच नहीं बनाया है 😂😀😀

पति

मगर क्यूं खाना नहीं बनाया है तुमने 🤔🤔😡😡

पत्नी

आज तो रविवार है

हम सब बहार खाना खाने जाएंगे

पति

हर रविवार को बहार खाना खाने का ठेका लिया है

क्या तुमने 😡😡😡

पत्नी

अब गुस्सा मत करो आप

शादी होने से पहले जो वादे किए थे आपने

मुझे लगता है कि वो भूल गए हों आप ???

क्योंकि अब छोटू मोटू हों गए हैं इसलिए 😩😩😕😕😢

में अपने बच्चों को लेकर जा रही हूं मायके अपना

ध्यान रखना आप !

पति

अब मूंह मत बिगाड़ो महारानी

अपनें मायके में फ़ोन कर दों आप

उनको बुला दो यहां पर

हम सब एक साथ जाएंगे बहार खाना खानें

अब तो खुश हो जाओ महारानी ????

पत्नी

हैं भगवान

कितना अच्छा पति मिला है मुझे

ऐसा पति हर औरत को मिलें 😅😅😂🤣🤣🤣

पति

कितनी अच्छी बीवी मिली है मुझे

सिर्फ रविवार का इंतजार करतीं हैं 😩😩😩🤣🤣🤣

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More