मेंरी चाहत तुमसे हीं

सोचा था कि

हर जनम में तुम मुझे मिलों

मगर अब बहुत हो गया है

अब दुबारा तुम मुझे कभी मिलों ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

बिखरी हुई जूल्फों में भी तुम मुझे ऐश्वर्या दिखती हों

मैंने तो ऐसे ही अंदाज लगाया है

फिर भी तुम मुझे कोई आलिया भट्ट दिखती हों

भले ही दोनों में से आप कोई न हो ??

मगर ऐ तो सच है कि

आप मुझे सच में कोई राजकुमारी दिखती हों ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

बदनसीबी हमारा पीछा नहीं छोड़ती है

जिसे चाहता हूं में बेपनाह

वहीं जहरीली नागिन निकलती है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

एक हजार बाइट्स आज़ मेरा पूरा हुआ है

भले ही फोलोअर्स मेरे कम है ?

फ़िर भी आज़ मोगेंबो बहुत ख़ुश हुआ है ।। 😅🤣

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

अंदाज सायरा ना हमारा ज़रा हटके है

क्योंकी ???

हम मोहब्बत के लिए बहुत भटके है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

सोचता था में और हीं सोचता हीं रहे गया

निकाह हो गया उसका

और में देखता हीं रहे गया ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

सोचा नहीं था मैंने की

मेरी मोहब्बत में ऐसा मुकाम आएगा

जिसको चाहा था मैंने बेपनाह

उसका रंग गिरगिट तरह बदल जाएगा ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

उम्मीद हम बहुत करते थे तुम पर

मगर अब नहीं

पत्थर की मूरत से अब मोहब्बत नहीं ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

बहन भाई को नसीब से मिलती है
ईश्वर से प्रार्थना करने से ?
अपनी तक़दीर कभी नहीं बदलतीं है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

भारत की सभी जनता को रक्षाबंधन की हार्दिक

शुभकामनाएं, ईश्वर आपको आजीवन ख़ुश रखें

और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें ।।

हैपी रक्षाबंधन 🙏

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More