मेरी खुशियों की सौगात
कैसे छीनी इन लोगों ने
मेरी अस्मत लूटने वालों के
क्या हालात जानना चाहते हो?
किस किस ने दिया उनका साथ
क्या वो बात जानना चाहते हो?
फिर से तमाशा बनूं समाज का
क्या हुआ उस अंधेरी रात
क्या वो बात जानना चाहते हो?
अकेली हूं तो क्या
मेरा विश्वाश पाना चाहते हो
क्या मेरा साथ पाना चाहते हो?
क्या जानना चाहते हो?
कैसा था उनका अट्टहास
क्या वो बात जानना चाहते हो ?
क्या जानना चाहते हो?
क्या जानना चाहते हो?......
Arjuna Bunty