संघर्ष हम करेंगे तब तक
सपना पूरा ना हो जब तक।
नहीं बदलना अपना रास्ता
मुझको है खुदा का वास्ता।
राहे हो कितनी भी दुर्गम
लगा देंगे हम पूरा दम ।
एक-एक कदम बढ़ते रहेंगे
जख्मों को सहते रहेंगे।
दिल में है दृढ़ संकल्प हमारे
मुश्किलों से हम कैसे हारे ।
नहीं सीखा हमने कदम मोड़ना
परिस्थितियों का है गुरूर तोड़ना।
हो भरोसा खुद पर और
ईश्वर का हो आशीर्वाद
लड़कर सभी हालातों से
एक दिन हम होंगे कामयाब।