लगता है आपने कभी-किसी का इंतजार नही किआ
इंतज़ार मे तो आप बिना मिले हज़ारो दफ़ा मिलते हो
इंतजार तो नशे सा होता है
रात से सुबह होने का इंतजार
किसी के उठने का इंतजार
मेसेज डिलेवर होने का इंतजार
रास्ते मे किसी से टकराने का इंतजार
नाम के निचे ऑनलाइन लिखा देखने का इंतजार...
करके देखना कभी मीरा-राधा, सबरी सा इंतज़ार
खुद को खो के खुदा मिलेगा
इंतजार मे है मिलने कि आस्था इंतज़ार है ख्यालो कि दुनिया का रास्ता