# आज की प्रतियोगिता **
# विषय .तत्काल **
कोई निर्णय तत्काल ,नहीं लेना चाहिए ।
सौ बार सोच कर ,फिर निर्णय करना चाहिए ।।
नहीं तो आ बैल गले ,मार जैसी कहावत हो जायेगी ।
पछतावे के सिवाय ,कुछ हाथ नहीं आयेगा ।।
जीवन पल में ,आंसूओं की बरसात हो जायेगा ।
लोगों की हंसी ,के तुम पात्र बन जाओगे ।।
तुम्हारे हाथ कोई ,सफलता नहीं आयेगी ।
जल्दीबाजी में ,कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए ।।
तत्काल की बात पर ,कुछ पल सोचना चाहिए ।
तत्काल काम करने वाले ,हर बार ठोकरें ही खाते है ।।
फिर संभलने का ,उन्हें अवसर भी नहीं मिल पाता है ।
तत्काल काम केवल ,शैतानों का ही कहलाता है ।।
बृजमोहन रणा ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।