दोस्ती एक विश्वास
प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा ,
एक विश्वास है दोस्ती ।
दुनिया के सभी रिश्तों में ,
सबसे खास है दोस्ती ।
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला ,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती ।
जीवन में घोलदे जो रस ,
वह मिठास है दोस्ती ।
पूरी हो जाये जो हरदम ,
वह आस है दोस्ती ।
होठों पर ला दे जो मुस्कुराहट ,
वह हास है दोस्ती ।
जीवन में भर दे संगीत ,
वो साज है दोस्ती ।
जीना सिखलाता है जो ,
वो अंदाज है दोस्ती !
अमृत....