# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .सलाम "
# कविता ***
मुझे मानव बनाने ,का सलाम ।
मुझे मानवता देने ,का सलाम ।।
मुझे दिल देने ,का सलाम ।
उसमें सबके लिए ,प्रेम भरने का सलाम ।।
मुझे सुसंस्कृत परिवार ,देने का सलाम ।
मुझें प्यारे माता पिता ,देने का सलाम ।।
मुझे सुहाने मित्र ,देने का सलाम ।
मुझे खुबसूरत शहर ,देने का सलाम ।।
मुझे आदर्श भारत ,की माटी में जन्म देने का सलाम ।
मुझे हसीन प्यार ,देने का सलाम ।।
मुझें सुदंर नजारे ,दिखलाने का सलाम ।
मुझे अच्छी जिंदगानी ,देने का सलाम ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।