#आज की प्रतियोगिता "
# विषय .मुश्किल "
# कविता ***
मुश्किल धड़ी में ,
कौन सच्चा साथ देता है ।
अपना हो वही ,अपना साथ देता है ।।
बातें करने वाले ,जहां में बहुत मिलते है ।
मुश्किल में साथ निभाये ,वही हमसफर होता है ।।
धडीयाल की तरह ,दिखावटी आंसू बहुत बहाते है ।
मुश्किल में अपना कंधा दे ,वही भाई होता है ।।
मुश्किल में दुम दबा कर ,
पल में भाग जाते है ।
मुश्किल म़े अडिग होकर ,
साथ निभाये वही दोस्त होता है ।।
जीवन के सफर में ,
कयी सुख दुःख आते है ।
हर पल जो साथ निभाये वही पत्नि होती है ।।
जेब भारी हो तो ,
सभी आगे पीछे धुमते है ।
जेब फटी हो तभी सच्चा रिश्ता निभाये ,
वही सच्चा रिश्तेदार होता है ।।