आखर आखर जोड़ कर
शब्द बनाया ,
इन शब्दों के साथ मिल
वाक्य बन आया ,
वाक्य से पूरी जिंदगी
लिखी, इस जिंदगी से
जुड़ी हो तुम,
मिलन - बिछरन
का भाव पिरो कर
मैंने लिखी किताब
जिसमे मेरे ख़्वाब अधूरे
कुछ जिंदगी के
राज अधूरे उस
राज में तुम
मैंने भी एक
किताब लिखी है
उस किताब में बात तुम्हारी
और किताब में तुम
और किताब में तुम।।
#ArjunaBunty