Quotes by Asmita Madhesiya in Bitesapp read free

Asmita Madhesiya

Asmita Madhesiya Matrubharti Verified

@asmi0562gmail.com7428
(10.3k)

आज आइना देखा ,
ऐसा नहीं है पहली बार देखा ,
खुद को देखा ,
बदलते वक्त के साथ,
अपने आप को देखा,
कुछ नया तो नहीं,
लेकिन फिर भी कुछ अलग देखा,
हां शायद ये पहली बार देखा ,
निहारने लगी,
मुस्कुराने लगी ,
कहीं से फुसफुसाने की आवाज आई,
नजरंदाज किया,
सोचा कोई ऐसा काम तो नहीं बचा,
फिर भी यू ही कह गई आई,
फिर क्या ,
और क्या ,
वापिस से निहारने लगी,
अब तो ऐसा लगा ,
कोई कानों के पास कुछ कह गया,
ध्यान दिया ,
तो ये तो मेरी ही आवाज थी,
जिसकी मैंने सुनना बंद कर दिया था,
मगर उसने सुनना बंद नहीं किया था ,
बोली ,
तुम खूबसूरत हो,
हिम्मती हो,
शक्ति से भरी हो,
ठान लो तो सब पर भारी हो,
हार न कभी मानना ,
ये जंग भले ही तुम्हारी हो,
लेकिन याद रखना तुम्हारे लिए हर काम मुक्मकिन है,
क्योंकि तुम एक नारी हो,
क्योंकि तुम एक नारी हो।।

Read More

London Heatwave: Second 30C Day Ahead of UK Temperature Peak
https://www.nbnw.org/news/london-heatwave-alert

अपने आपसे प्रेम करे , दूसरों का क्या है वो तो गुस्सा भी करेंगे और उसको प्यार का नाम देंगे ।
- Asmita Madhesiya

कृपया इतना प्यार किसी से न करें की वो आपको तोड़ दे।
- Asmita Madhesiya

जो आपके दुख में साथ दे वही अपना है आपका ।
- Asmita Madhesiya

किसी से मोह रखना अगर अच्छा है तो सबसे ज्यादा दुख भी वही पहुंचता है।
- Asmita Madhesiya

औरत हो या आदमी इज्जत सबको चाहिए ।
- Asmita Madhesiya

आप थोड़ा सा सम्मान दे के तो देखे सब कुछ बदल जाएगा ।
- Asmita Madhesiya

सबको सम्मान दे चाहे वो आपसे छोटा हो या बड़ा ।
- Asmita Madhesiya

कहते है सम्मान कमाया जाता है ,लेकिन जिसकी आदत होती है सम्मान देने की वो सबको देता है ।
- Asmita Madhesiya