#केवल
कुछ पल बचे है केवल
तरे मेरे यादो के
जो गूंज रहे हरपल
तेरे मेरे वादों से
वो बिता समाँ क्या फिर से लौट आएगा
चाहत को मेरी क्या मुझसे फिर मिलाएगा
आरजू मेरी ये चंचल
जुड़ी है तेरी राहो से
कुछ पल बचे है केवल
तरे मेरे यादो के
धुंदली तस्वीर तेरी आँखों मे बसाके
आहे भर रहा हूं दुनिया से छुपाके
बरस रहा है बादल
फिर मेरी आँखों से
कुछ पल बचे है केवल
तरे मेरे यादो के
Sagar...✍️
fallow me...💝