मैं क्या हूं
मुझे खुद पता नहीं , मैं क्या हूं
पर तू मुझे मत बता , मैं क्या हूं
मैं खुद करूंगा पता , मैं क्या हूं
तू बताएगा तो , तू मुझे नहीं खुद को बताएगा
मुझे ये फिर पता नहीं चल पाएगा , मै क्या हूं
मैं बेहता दरिया या रुका हुआ तलाब हूं
काला कोयला या चमकता हुआ हीरा हूं
तू बेवजह ही मुझे कोई खिताब ना दे
अभी मुझे खुद को तराशने दें
फिर बताऊंगा तुझे , मैं क्या हूं
#kavyostav2