सुनो माँ,
तुमनें मुझको 9 महीने पेट में जो रखा था
हर दर्द जो तुमने मेरे होने में सहा था
मेरे बचपन में जो अपना बचपन जिया था
मेरे हर गुस्से को तुमने हस्ते हुए जो पिया था
मेरे सपनों को तुमने अपने सपनों में सिया था
मुझे हरदम इतना लाड़ दुलार तुमने जो दिया था
हाँ माँ, तुमने माँ होने का सब फ़र्ज़ अदा किया था।