आज हवा आई लहरे खुसी के नाच रहे के..
फूल पे बैठे भवरे मुस्कुरा रहे है...
पेड़ के पते भी लगता है कुछ कहना चाहते है...
ज़िन्दगी आज पता नही क्यों बोहत अच्छी लग रही है...
मेरी दुनिया आज बहोत हसीन लग रही है...
लग रहा है बरसो का इंतजार आज खत्म होने को है...
मेरी दुनिया मे कोई अंजना प्यार साथी दस्तक देने को है...
प्यार का एहसास रोम-रोम में पनप रहा है...
लगता है ज़िन्दगी उसी का इन्जार कर रही थी...
उसके आने की खबर से वो मुस्कुरा रही है..
:Urmi chauhan
#વિશ્વ