जीत जाएंगे हम
देश पर करोना रूपी विपदा आई
चारों तरफ है , दहशत छाई।
बचाने इस संकट से सबको
पुलिस, प्रशासन, सेना, डॉक्टर
जान हथेली पर अपनी रखकर
लगे हुए है हमारी सेवा में हर क्षण।
देश की इस विकट घड़ी में
हमें भी अपना फर्ज निभाना है।
अपनी छोटी छोटी खुशियों का
करके बलिदान 21 दिन तक
करना होगा घर में वास।
हमारे इन छोटे छोटे कदमों से
संक्रमण नहीं फैल पाएगा।
जीत जाएंगे हम ये जंग
ना पाकर मनुष्य को बाहर
कोरोना हताश हो जाएगा।
और शीघ्र ही पूर्ण विश्व से
उसका समूल विनाश हो जाएगा।
सरोज ✍️