माता तेरे चरणों में हम भेंट चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नवरात्रि
नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं
की हार्दिक शुभकामनाएं
नवरात्रि की... नवरात्रों
की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी माता के भक्त जोर से जयकारा लगाएं
'जय माता की जय माता की जय माता की
25 मार्च से आने वाले नवरात्रों की आप
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ब्रह्मदत्त
त्यागी
धार्मिक दृष्टि से चैत्र नवरात्र का बड़ा ही
महत्व है। ऐसी मान्यता है कि चैत्र नवरात्र
के पहले दिन देवी आदिशक्ति ने सृष्टि का
आरंभ किया था इसलिए इस दिन से ही हिंद
पंचांग की पहली तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
आरंभ होती है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
तिथि 25 मार्च बुधवार को है। इसलिए चैत्र
नवरात्र का आरंभ भी इसी दिन हो रहा है।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़