✍️
अब तो ए खामोशी बहुत शोर मचाती है।
मगर ए दुनिया नहीं सुन पाती है।
क्योंकि वह हमारे दिल में कैहर बरसाती है।
मगर दो बूंद बन कर निकल भी जाती है।
अगर जो कोई पूछले आंखों में पानी क्यों है।
तो हंसते हुए कह देते हैं कि चला गया है कुछ दिल में।
आंखों से तो निकल जाओगी आंसू बनकर।
मगर कैसे निकलोगी SoDh के ख्यालों से बचकर।
#SoDh