बचपना दिखा कर ये क्या किया ?
------------------------------------------–
बचपना और गलतफैमी दोस्त है
दोनो की हमेशा बहोत बनती है
समजदारी से काम जो लेता है
दोनो की उन से नही बनती है
बिना कुसुर कुसुरवार ठेहरा कर
दरवाजा बंद करा दिया है
बचपना दिखाकर ये क्या किया है ?
गलतफैमी से सब तोड दिया है
बुलालो वापस फिर से तुम उसे
वो बेकसुर अभी भी बाहर खडा है
----------------------------------------------
Arun V.Deshpande