कल तक डांटते थे चोर कोतवालको
आज 'चौकीदार' ने उनकी बोलती बन्ध करदी
एक ही ज़ट्केमैं कश्मीरका नक्शा बदल दिया
मानो की नामुमकिन को मुमकिन कर दिया
नही होगा अब कश्मीरमैं आतंकवाद
होगा सिर्फ अमन और रोजगार
अब तो है कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश
एक सा ही चलेगा कानुन और संविधान
होगा नही जात-पात से बटवारा
सिर्फ होगी विकासकी गाथा
अरे ए कश्मीर्के लोगो
हमे सिर्फ कश्मीर ही नही
कश्मीरीभी हे प्यारे
आओ सब मिलके नया भारत बनाए
-प्रितेन