जो है उस में खुश रहना , कभी किसी की बराबरी मत करना । जो मिला है उसे ईश्वर का प्रसाद समझ के रख लेना , उससे कभी भी बदसलूकी मत करना । क्योंकि तुम खुश किस्मत हो जो ईश्वर ने तुमको चुना , नहीं तो कुछ लोगो के पास ना तो ज़मीन है और नहीं आसमा । फिर भी वो खुश अपनो के साथ ,उनके प्यार के लिए ।