इस साल के बहुचर्चित उपन्यास अक़ाबन का तीसरा संस्करण जयपुर से प्रकाशित हुआ।
ये उपन्यास अमरीका में ट्विन टॉवर्स पर अलकायदा के हवाई हमले की पृष्ठभूमि में भूमंडलीकरण के आर्थिक लोभ को उजागर करता है।
एक देश से हताश होकर दूसरे में पनाह लेने और लेते रहने की विवशता के सिलसिले का मार्मिक रेखांकन भी इस बेहद पठनीय रोचक कथानक में है।