संतुष्टि
अपने स्कूल में बैठी दो छोटी लड़कियां बड़े ध्यान से अपने टीचर की बात सुन रही थीं जो कह रहे थे कि आपके पास दो विकल्प हैं, आप गले में हीरे का हार पहन भी सकते हैं और नहीं भी।
लेकिन संतुष्टि का आपके पास दोनों ही स्थितियों में उपाय है।
यदि आप हार पहनते हैं तो मन में सोचिए- वाह, अद्भुत!मेरे गले का हार कितना कीमती और लाजवाब है!
यदि आप हार नहीं पहनते तो अपने मन में सोचिए- जिस धरती पर हम रहते हैं उसके गर्भ में तो कितने हीरे मोती दबे पड़े हैं, इन्हें अपने गले में क्या लटकाना!