हम भारतीय महिलाएं, एक बार दिल टूट जाने पर, पूरी जिंदगी उससे जूझती रहती हैं। और हम कविता, शेर और संदेशों को दिल पर चढ़ाकर अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देती हैं।
मुझे बस एक ही बात कहनी है: जिंदगी लंबी है। ऐसा जीवन जियो जो देश की सेवा करे।
जो हमारा है वो कभी हमसे दूर नहीं जाएगा।
जो हमसे दूर चला जाएगा वो हमारा नहीं रहेगा।