Hindi Quote in Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA

Shayri quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

ग़ज़ल: “वो जो लफ़्ज़ों से परे है…” तजल्ली-ए-हक़, फ़ना, तस्लीम, सूफ़ी मिज़ाज रग़ / -सग़...से परे है
--
वुजूद ओ साया, हर इक इशारा जिससे परे है,
हिज्र में भी महज़ूर है, हादसा निगाहसे परे है।
--
न हसरतों की कसक, न आरज़ू की सदा सहर है,
जरा सरमदी है मग़रूर, इश्तियाक़ दिलसे परे है।
--
न कर्म का असर, न सवाब की तवक्को के राज है,
मुक़ाम-ए-तस्लीम का, इब्तिदा ताजुब्बसे भरे है।
--
बेगानगी वो सज्दे में भी है, और तजल्ली में भी,
जो अर्श से नहीं, अर्श का सदा इबादतसे परे है।
--
हिजाब ओ जल्वा, तमाशा-ए-दिल के फ़रेब से है,
बसीरत-ए-नूर में जो है, वो रज़ा तस्लीमसे परे है।
--
जदह क़ज़ा की निगाह में, न खबर नियत की राह,
जो लमहों में नहीं ठहरा, वो सिला हयातसे परे है।
--
कारगर इज़्ज़त, ना ज़िल्लत, ना ‘मक़्बूल’ की प्यास,
मुतमइन जो है, उसका हर फ़ैसला नियतसे परे है।
--
शबनम ना ख़्वाजा है, ना बंदा, ना आरज़ू का सानी,
हर्फ़-ए-हक़ीक़त में है गुम, तमन्ना दुआहसे परे है।
--
तलाश-ए-वफा में जो दरेदिवार से भी रू-ब-रू हो,
वो इश्क़-ए-बे-नाम का दरिया, वफ़ा वसीले परे है।
--
नुमायॉं शीरी दर सवाल में है, ख़ामोशी का जवाब,
दास्तॉं लफ़्ज़ों से नहीं गिला, सदा इब्तदासे परे है।
--
दम ए यार कहे कौन जाने फ़ना की ताबिरसे परे है,
ऐहसां ख़ालिक़-ए-रूह में है, बंदा इंतेजामसे परे है।

Though engaging outwardly in worship and society, the enlightened one does not truly experience joy or sorrow. These appear to him like reflections – unreal and distant.
Jugal Kishore Sharma Bikaner
Saturday, 17 May 2025

Hindi Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA : 111979344
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now