भारतीय शिक्षा व्यवस्था में ज्ञान नहीं, याददाश्त का टेस्ट होता है। यहाँ बच्चों से ये नहीं पूछा जाता कि उन्होंने सीखा क्या, बल्कि ये पूछा जाता है – 'NCERT की लाइन वही थी ना?' "
चाहें भौतिकी का नियम हो या इतिहास की तारीखें, अगर शब्दशः याद नहीं, तो "गलत जवाब"!
विचारों की उड़ान नहीं चाहिए, बस वही घिसी-पिटी पंक्तियाँ दोहरानी हैं – बिना समझे, बिना सवाल किए।
follow if you like