जिसे तुम चाहते हो,
उसे किसी ने तुमसे पहले चाहा होगा,
जिसके लिए तुम आज रोते हो,
किसी ने उसके लिए तुमसे पहले रोया होगा,
जो सपना तुम्हारी आँखो मे आज सजा हुआ है,
वही सपना किसी और के आँखो मे तुमसे पहले सजा होगा,
खैर अब भुल जाओ उसे,
जिसके नसीब का था उसको मिल गया होगा अब शायद.!!