एक वक्त के बाद ..
आप अपनों से भी बात नहीं कर पाते,,
क्योंकि रिश्तों में दूरियां और पैसा आ जाता है,,
मां बाप बेटी से ज्यादा बेटे को अहमियत देते हैं,,
क्योंकि रिश्तों में प्यार से ज्यादा दिखावा आ जाता है।।
बचपन में साथ खेले भाई बहन पराएं से हो जाते हैं
क्योंकि दिल में किसी और के लिए एतबार आ जाता है।।
✍️ नटखट नेहा।