Quotes by Neha Diwan in Bitesapp read free

Neha Diwan

Neha Diwan

@nehadiwan2042gmail.com165540

इतना हार चुकी हूं ,
कि अब जितने की ख्वाहिश मर गई है।
💔✍️ नेहा दीवान।

हमसे ना पूछो कि वह कौन है,
हम तो खुद उनके गुलाम बने हुए हैं।

💔✍️ नटखट नेहा।

तुम्हें पता नहीं था कि हम तुम्हारे हैं,
वरना तुम यूं पलट कर ना देखते यह हो ही नहीं सकता 💔।

✍️ नटखट नेहा

सब्र आने के बाद मुझे सब अच्छा लगने लगा है।।
पहले का दर्द कहीं मिट सा गया है।।
✍️ नटखट नेहा।

बीता हुआ वक्त वापस नहीं आता
यह बात मुझे उसके बीतने के बाद समझ आई..

✍️ नेहा दीवान।

समझ सको तो समझो ,
हम आज भी तुम्हारे दीदार में बैठे हैं।
जान सको तो जान लो,
आज भी तुम्हें अपना समझ कर बैठे हैं।
मोहब्बत की है,
आजमाइश की ,
कोई गुजारिश नहीं।
बस कहना इतना है ,
तुम्हारे अलावा कोई अपना नहीं।
✍️ नटखट नेहा

Read More

जिंदगी भर आप खुद से मोहब्बत करते रहे
फिर किसी और की चाहत खत्म हो जाती है।।

✍️ नटखट नेहा