Quotes by Sudheer Awasthi in Bitesapp read free

Sudheer Awasthi

Sudheer Awasthi

@sudheerawasthi898gmail.com195238


इस दिल में दर्द उतना मेरे यार अब नहीं है ,,
हुआ बेवफा तू जब से वो प्यार अब नहीं है ,,
आती है याद तेरी दिल भी तड़प रहा है ,,
कहने को मगर दिल में फरियाद अब नहीं है ,,

Read More

ना बंसी है अब कान्हा सी ,,
ना मीरा प्रेम दीवानी है ,,
अब जिश्म का सौदा होता है ,,
हर दिल की यही कहानी है ,,

तेरे नयन कमल से खिले हुए ,,
पलकें बादल सी छाई हैं ,,
हैं गहरी झील सी ये आंखें ,,
तेरे यौवन में अंगड़ाई है ,,
लब गुलाब पंखुड़ी तेरे ,,
मुस्कान पे पुष्प बिखरते हैं ,,
इठला के कदम जब रखती हो ,,
लाखों जवां दिल मरते हैं ,,

Read More

तुम्हारी याद में डूबे ना पूछो हाल कैसा है ,,
चकोरी चांद को देखे चांदनी रात जैसा है ,,
कहाँ हो पी कहां हो प्रिय पपीहा बोलता जैसे ,,
उसी तड़पन की छाया में पनपते प्यार जैसा है ,,

Read More

कैसे सुनाऊं हाल और इश्क का फसाना ,,
मेरे दिल की इस गली में तेरा हो आना जाना ,,
देखा है जब से तुमको नैनों में बस गई हो ,,
बेचैन मन है मेरा अब दिल में है बसाना ,,,

तुम फूल से भी कोमल रेशम से हो मुलायम ,,
धीरे से कदम रखना ऐ मेरी जाने जाना ,,,
तेरी दिल लगी है कातिल प्यार बड़ा प्यारा ,,
हम हो गए तुम्हारे और ये दिल तेरा दीवाना ,,

Read More

जब से यादों में तुम मेरी आने लगे ,,
एक नशा सा मेरे दिल में छाने लगे ,,
खुद पर काबू हमारा रहा कुछ नहीं ,,
हर नजर में नजर आप आने लगे ,,
थोड़ा बहके कदम दिल लगाने लगे ,,
मेरी सांसों के सरगम बजाने लगे ,,
आप आयेंगे दिल की गली में मेरी ,,
चाहत दिल में लिए दिल सजाने लगे ,,

Read More

इन हवाओं से पूछा जो रुतबा तेरा ,,
बोली कोमल कली अनछुई है अभी ,,
थोड़ा बचपन भी है और जवानी नई ,,
कुछ रवानी की बारिश हुई है अभी ,,

थोड़ा इठलाती है थोड़ा बल खाती है ,,
थोड़ा इतराती है थोड़ा शरमाती है ,,
इन अदाओं में लहराती है झूमती ,,
पतझड़ों का पता कुछ नहीं है अभी ,,

देख भंवरे मचलते हैं मंडराते हैं ,,
हर अदा पर नया गीत एक गाते हैं ,,
झूमती है कली अपनी मस्ती में बस ,,
फूल बनने की चाहत नई है अभी ,,,

Read More

आप आ ही गए हो जो दिल में सनम ,,
तो फिर मिलने मिलाने का वादा करो ,,
ये मोहब्ब्त भरी दिल की बस्ती मेरी ,,
आने जाने का गलियों में वादा करो ,,

एक नजर डाल कर लूट दिल ये लिया ,,
अपने दिल में बसाने का वादा करो ,,
मिल गए हो मोहब्बत की महफ़िल में गर,,
तो फिर मिलने मिलाने का वादा करो ,,

Read More

सारी दुनिया मिल गई ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,
तड़पता था दिल अकेला ,
धड़कनें मायूस थीं ,,
दुनिया में मेला सजा था ,,
जिंदगी मायूस थी ,,
सूना था जो साज मेरा ,,
सांसों में बजने लगा ,,
खिल उठा तन मन हमारा ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,
मैं बसंती हो गया ,,
तेरी चाहतों में डूब कर ,,
चाहा तुझको खुद से ज्यादा ,,
जिंदगी में टूटकर ,,
सारे शिकवे मिट गए ,,
कोई गिला अब न रहा ,,
तन मन तुम्हारा हो गया ,,
एक तेरे आ जाने के बाद ,,

Read More

मन रंग दिया तूने मेरा पिया ,,,
दिल धड़कन में आप बसे हो ,,
बनकर दिल की प्यास बसे हो ,,
सब रस तुम संग भाए पिया ,,
मन रंग दिया तूने मेरा पिया ,,,
प्रीत को मीत बनाया तेरी ,,
जग को बैरी बनाया पिया ,,
चंचल मन अधीर भयो मेरा ,,
मन रंग दिया तूने मेरा पिया ,,
मिलने की एक आस है मन में ,,
दिल में तुझको सजाया पिया ,,
बाहों की तेरी प्यास है तन में ,
सीने से तुझको लगाया पिया ,,
मन रंग दिया तूने मेरा पिया ,,

Read More