Quotes by Mohit Rajak in Bitesapp read free

Mohit Rajak

Mohit Rajak Matrubharti Verified

@mohitrajak
(52)

my book available on Amazon please check out

हम लड़के आवारा होते हैं
मां बाप की आंख का तारा होते हैं
हम लड़के आवारा होते हैं..
जिंदगी में मौज मस्ती रहती है
अपनी भी एक हंसती रहती है
तब मां बाप के पैसे से ली हुई हर चीज अपने लिए सस्ती रहती है
तब एक वक्त ऐसा आता है जब हमारी जरूरतें बढ़ जाती हैं
तब पापा से पैसे मांगने में भी हमको शर्म आती है
लोगों की बातें तानों में बदल जाती हैं
तब जिम्मेदारियां हमारे सर पर आ जाती हैं
और तब हमारे विचार सिर्फ पैसे कमाने के होते हैं
हम लड़के आवारा होते हैं
लड़कियां एक परिवार छोड़कर दूसरे परिवार में जाती है
नए माहौल में नए परिवार में अपना जीवन बताती हैं
हम लड़कों का त्याग भी कम नहीं होता है
अपने परिवार को छोड़कर दूर शहर में कहीं रह ना होता हैं
पैसे कमा कर अपने परिवार को भेजते हैं
थोड़े से पैसों में अपना गुजारा कर लेते हैं
परिवार की यादों को साथ रखकर अकेले में रोते हैं
हम लड़के आवारा होते हैं
हम लड़कों के जिंदगी भी आसान नहीं होती है
मात्र पैसों से ही जीवन में मुस्कान नहीं होती है
हम लड़के भी अकेले में रोते हैं
जब हम घर से दूर होते हैं
अपने आंसुओं को छुपा कर चेहरे पर मुस्कान लिए होते हैं
हम लड़के आवारा होते हैं
हम लड़के आवारा होते हैं अपने मां-बाप की आंख का तारा होते हैं
नालायक ही सही पर अपने घर का सहारा होते हैं
हां हम लड़के हमारा होते हैं..

#mohitrajak #mohitrajakpoetry

Read More

प्यार में पागल दशरथ मांझी अपनी धुन के थे पक्के
सीना चीर पहाड़ का बना कर चले गए रास्ते
असंभव को संभव किया रच डाला इतिहास
क्योंकि उन्हें खुद पर था विश्वास उन्हें खुद पर था विश्वास
जीत की पक्की अरुणिमा की थी गजब की आश
एक पाव नकली था फिर भी नहीं मानी हार
एवरेस्ट को फतह किया पहना जीत का ताज
क्योंकि उन्हें खुद पता विश्वास उन्हें खुद पर था विश्वास
बचपन में गरीबी देखी थी स्टेशन पर चाय भी बेची थी
मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजने जाती थी
अपने बच्चों को मुश्किल से पढ़ाया लिखाया करती थी
फिर भी देश हित की भावना का कभी न छोड़ा साथ
इसलिए इस महान देश के महान पीएम नरेंद्र मोदी हैं आज
क्योंकि उन्हें खुद पर था विश्वास
उन्हें खुद पर है विश्वास
जय हिंद
#mohitrajak

Read More

move 2 do

morning motivation

epost thumb

move2do

वह जवानी जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं
जवान सरहद पर जाते हैं भारत माता की सेवा में अपना सर अवश्य लगाते हैं
देश की रक्षा के लिए जानकी दे देते हैं कुर्बानी
इतिहास में लिख जाते हैं अपनी शौर्य कहानी
उनकी रगों में देशभक्ति दौड़ती है पानी नहीं
वह जवानी जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं
सूरज खुद जलकर करता है उजियारा
हीरा खींचकर ही चमकता है प्यारा
इतिहास केवल उन्हीं की याद रखता है कहानी
जो देश पर निछावर करते हैं अपनी जवानी
कर मेहनत बहा पसीना पानी नहीं
वह जवानी जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी
इस दुनिया में क्या अस्तित्व है तेरा
केवल कुछ समय के लिए तूने यहां डाला है डेरा
आज यहां है कल चला जाएगा
क्या इतिहास तुझे याद रख पाएगा
कुछ ऐसा काम कर दुनिया में अपना नाम कर
बहती रहे सदियों तक तेरे नाम की धारा
कोई रुका हुआ पानी नहीं
वह जवानी जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं
जय हिंद

Read More
epost thumb

मेरे चांद का दीदार करा दो यार यह दिल बड़ी बेसब्री से कर रहा उसका इंतजार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
उसकी एक झलक पाने को दिल है बेकरार
कैसे बताऊं मुझे उससे कितना है प्यार
मेरी प्यार की नैया को श्री कृष्ण लगा दे पार
मेरे प्यार का दीदार मुझे करा दो यार
खुदा का नूर है वो बड़ी मशहूर है वो
दिल की खूबसूरत है हीरो में कोहिनूर है वो
सूरत ए इश्क की एक झलक पाने को यह दिल है बेकरार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
बच्चों से बोली है उसकी सूरत भी भोली है उसकी
नखरे दिखाती है बहुत, अपनी मां की दुलारी है बहुत
दुनिया में कोई भी नहीं हो सकता उससे खफा
मेरे दिल की रानी का नाम है अरिष्फा
याद है खुदा से मेरा इश्क मुकम्मल हो जाए यार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
सूरत है उसकी सुहानी लगती है परियों की रानी
सुंदर सा दिल है उसका पूरी दुनिया है उसकी दीवानी
उसकी शायरी दिल को छू जाती है
मेरी यह कविता उस तक पहुंचा दो यार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
इस वैलेंटाइन सब को अपना प्यार मिले
जो एक दूसरे से दूर है उनके दिल को भी करार मिले
सच्चे प्यार के बंधन को खुदा का आशीर्वाद मिले
मेरे प्यार तक भी मेरी बात पहुंचा दो यार
मेरे प्यार का मेरे चांद का मेरे खुदा का दीदार मुझे करा दो यार
हर हर महादेव जय श्री कृष्णा

Read More

वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
टेक्नोलॉजी के जमाने में बचपन गायब हो रहा है
बचपन में सुनते थे दादी नानी से कहानी्
तोतलाती जबान से बातें करते थे सयानी
धूल में खेलकर मिट्टी के घर बनाते थे
साइकिल के टायर को पूरे गांव में घूमाते आते थे
पैर दबा कर पापा से पैसे मांगा करते थे
पीठ पर चढ़कर उनकी हम बाजार जाया करते थे
बदलते वक्त के साथ बचपन घरों में ही सिमट रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
रिमझिम बरसात में कीचड़ में खेला करते थे
कागज की नाव बनाकर पानी में चलाया करते थे
लकड़ी की गुलेर बना कर आम गिराया करते थे
शक्तिमान बनकर पानी में छलांग लगाया करते थे
अब बचपन मोबाइल में व्यस्त होता जा रहा है
वक्त गुजरा रहा है बचपन बदल रहा है
माता-पिता की बात हम मानते थे
शिक्षकों का आदर भी करना जानते थे
सभी के प्रति सम्मान हम रखते थे
हर रिश्तो की पहचान हम रखते थे
टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में परिवार अब बिछड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
यदि बचपन को बचाना है तो हमें प्रयास करना होगा
बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा
क्योंकि टेक्नोलॉजी का प्रभाव तेजी से हम पर पड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है।
मिशन चाइल्ड स्माइल
हैप्पी चिल्ड्रन हैप्पी नेशन

Read More
epost thumb

वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
टेक्नोलॉजी के जमाने में बचपन गायब हो रहा है
बचपन में सुनते थे दादी नानी से कहानी्
तोतलाती जबान से बातें करते थे सयानी
धूल में खेलकर मिट्टी के घर बनाते थे
साइकिल के टायर को पूरे गांव में घूमाते आते थे
पैर दबा कर पापा से पैसे मांगा करते थे
पीठ पर चढ़कर उनकी हम बाजार जाया करते थे
बदलते वक्त के साथ बचपन घरों में ही सिमट रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
रिमझिम बरसात में कीचड़ में खेला करते थे
कागज की नाव बनाकर पानी में चलाया करते थे
लकड़ी की गुलेर बना कर आम गिराया करते थे
शक्तिमान बनकर पानी में छलांग लगाया करते थे
अब बचपन मोबाइल में व्यस्त होता जा रहा है
वक्त गुजरा रहा है बचपन बदल रहा है
माता-पिता की बात हम मानते थे
शिक्षकों का आदर भी करना जानते थे
सभी के प्रति सम्मान हम रखते थे
हर रिश्तो की पहचान हम रखते थे
टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में परिवार अब बिछड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
यदि बचपन को बचाना है तो हमें प्रयास करना होगा
बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा
क्योंकि टेक्नोलॉजी का प्रभाव तेजी से हम पर पड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है।
मिशन चाइल्ड स्माइल
हैप्पी चिल्ड्रन हैप्पी नेशन

Read More