Quotes by Heena katariya in Bitesapp read free

Heena katariya

Heena katariya Matrubharti Verified

@hina133999gmailcom
(1.9k)

મળ્યા હતા એમને એક ગફલત થી
આદત બની ગયા એ જિંદગી ની
એક નજર ઉપાડીને જોયા એને
દિલ કાફિર બની નામ વસાવ્યું તેનું
ફિકી લાગે એને મહફિલ,નજારાઓ
જે જોઈ લે હસીન ચેહરો તારો .....

Read More

मोहब्बत हमें उनसे थी इस कदर
शहर में ढूंढ रहे थे उन्हें हर एक दर
मिले तो नहीं थे हैं कभी उन्हें बस
मुसकुराते हुए देखा था एक दफा
नजरो ने भी क्या कहर ठाया था हम पे
एक ही वार में दिल काफिर हो गया
ख्वाबों में भी तो उन्होंने जगह बना ली
हमारी दुनिया में हमें ही बेवफ़ा बना दिया
अगर मिले वो तो उनसे कहना जरूर
एक दीवाना आस लगाए बैठा है
फिर से इक बार मुलाकात की

Read More

thank you so much guys I really appreciate it 🤗🤗🤗

असर होगा दुआओ का तो
फिर किसी राह पे मिलेगे हम
एक नई कहानी लिखेगे फिर
एक नया आगाज करेगे हम
लकीरों में लिखा होगा नाम तो
मंज़िल तक साथ रहेंगे हम
असर होगा दुआ का तो फिर
अगले जन्म में साथ होगे हम
जहां साथ ना छूटेगा मंज़िल
भी तुम हमसफर भी तुम ही होगे

@heenakatariya

Read More

कही एसा ना हो की
तुम्हें मैं भुल जाऊ
तेरी यादो के बंधन को
उसी रास्तो पे छोड आऊ
सोचा तो मैंने भी था
तुम्हें भुल जाना है
लेकिन ये दिल की
धड़कन को कहा
पर रोक आऊ
अगर बेवफ़ा हूँ मैं तो
उसी रास्ते पे मैं
न जाने क्यों
तेरे साथ रो रहा हूँ

Read More

ऎ दोस्त तेरे होने से गम
मे भी तेरी मुस्कान मिली
छोड गए सब बिच रास्ते मे
हर बार तेरा साथ मिला
काबिल तो नही तेरी दोस्ती के
पर खुदा ने तेरे जैसा दोस्त दिया
शब्द काफ़ी नहीं तेरी दोस्ती के नाम
फ़िर ये दोस्त रहेगा हमेशा तेरे नाम

@heenakatariya

Read More

मेरी हर कहानी मे लिखा उसका नाम है
फ़िर भी उसके लिए अनजान पैगाम है
बयान कर चुकी में हर एक कहानी मे
फ़िर भी मेरी मोहब्बत उनसे गुमनाम है
देखलो कभी तुम भी मेरे दिल का हाल
हर लफ़्ज़ मे मेरी मोहब्बत का इकरार है
और क्या सबूत दू तुम्हें मेरी मोहब्बत का
इस जिंदगी और हर ख्वाब मे तेरा नाम है
मेरी हर कहानी मे लिखा उसका नाम है
कोई जा के उनहे बताए ये उनके नाम है

@heenakatariya

Read More

सुना आज कल शहर मे मशहूर है
एक दिवाने की मोहब्बत की बाते
आया था वह किसी और शहर से
अपने ही दुनिया के रंग मे रंगा
बिन सोचे ही डुब गया वह
उसकी नीली आँखो के लहरो मे
कह रहे थे ये लोग बेइन्तेहा हो गयी
मोहब्बत उसे उनकी आँखो से
पर कह ना सका वह ये बात
उस की नीली आँखो से
वह रोज़ देखता उसे चुपके से
खो रहा था वह दिल धीरे धीरे
क्या मालूम उनहे ये जहाँ है
लगा उनके दिल को तोडने मैं
बदनाम हो गयी बेवजह ही
उनकी मोहब्बत इस जहाँ मे
वह करता रहा इंतजार और
वह किसी और के नाम हो गयी
इन खोखले रीश्तो के नाम पे

@heenakatariya

Read More

तुझसे हुयी वो पहली मुलाकात को कैसे भुलु
तुझसे ना कह सकी वह बात को कैसे भुलु
जानती हूँ मैं बेवफ़ा नहीं तुम लेकिन
तेरी यादो मे बहाये हुए वो आंसुओ को कैसे भुलु

@heenakatariya

Read More

दास्ता ऎ मोहब्बत मे दिल टूटना जरूरी है
ना टूटे दिल तो तुम्हारी मोहब्बत अधूरी है

@heenakatariya